शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिये दृश्य श्रव्य साधनों का प्रयोग आवश्यक माना जाता हैं। अतः विद्यार्थियों को इस संबंध में प्रवाीणता प्रदान करने के लिये महाविद्यालय ने दृश्य श्रव्य प्रयोगशाला को विभिन्न प्रकार से सुसज्जित किया गया हैं ,जिसमें ओ.एच.पी., स्लाइड प्रोजेक्टर, ओडियो टेप प्लेयर, डिजिटल विडियों एवं डिस्क प्लेयर आदि सम्मिलित हैं।